Tuesday, January 21, 2014

तुम हमेशा सलामत रहो

जहाँ भी रहो
जेसे भी रहो
पास रहो या दूर रहो
बस तुम हमेशा सलामत रहो
तुम्हारे बिन अब हम जी लेंगे
तेरे दिल कि सदाये अपने दिल में रख लेंगे
अब तो तुम हमेशा मुझे याद आओगी
मरने के बाद फिर अगला जन्म लेंगे
तू तो कहती थी जब में बिछड़ जाऊं
तो मेरी तस्वीर फाड़ देना
जब लोग पूछेंगे तो में कहुँगा
तेरी तस्वीर को में अपने सीने में फाड़ के दिखा दूंगा
एक लड़की के गमो के मरे हैं
हमें तो अपनों ने नही अपने ही दिल ने मारा है
कोई देखेगा तो पागल दीवाना कहेगा
कोई जलती शमा का परवाना कहेगा
जहाँ भी रहो
जेसे भी रहो
पास रहो या दूर रहो
बस तुम हमेशा सलामत रहो
Written By Name:- Shakti Deen
Email:- shakti.deen.seo@gmail.com
Mob:- 9958981715
Facebook:- http://www.facebook.com/shaktideena1989
Twitter:- http://www.twitter.com/shaktideena

Wednesday, January 1, 2014

ये है मेरा उत्तर प्रदेश है !

ये है  मेरा उत्तर प्रदेश है !
यहाँ कि जनता में बड़ा जोश है !!
सब एक जैसी सरकारें आती हैं !
फिर सबको पागल बना के चली जाती हैं !!
ये है  मेरा उत्तर प्रदेश है !.......

बिजली-पानी की यहाँ मची है किल्लत है  !
बिगड़ी हुई है यहा हर जिले की हालत है!!
आम आदमी यहाँ झेल रहा है ज़िल्लत है !
और नेता जी बटोरते जा रहे दौलत है!!
ये है  मेरा उत्तर प्रदेश है !.......

गरीब और भी गरीब होता जा रहा है !
अमीरों का पेट और तनता जा रहा है !!
जात-पात का अंतर भी बढ़ता जा रहा है !
कानून और समाज यहाँ अब सड़ता जा रहा है !!
हर घटना पे मुआवजा ही बचा रहता है,
ऐसा मेरा है उत्तर प्रदेश है !.......

मेरठ हो या गाज़ियाबाद,हो आजमगढ़ या प्रतापगढ़ !
पूरा का पूरा प्रदेश अब बन रहा है गुंडो का गढ़ !!
हालात यहाँ थे बेकाबू अब और भी रहें हैं बिगड़ !
नकल के भरोसे बच्चे बनते जा रहे हैं अनपढ़ !!
हाय! ये है  मेरा उत्तर प्रदेश है !.......

कुछ भी नहीं अब यहाँ विशेष !
सच्चाई, ईमानदारी, और अच्छाई के !!
बस रह गए अब अवशेष हैं !
घूसख़ोरी, जमाखोरी, और बुराई के !!
किस्से ही यहाँ पर अब विशेष हैं !
ये है  मेरा उत्तर प्रदेश है !.......

गंदगी, प्रदूषण, लालच यहाँ भरपूर है !
गुटका-शराब के नशे मे सब चूर हैं !!
नेताओं को अपनी कुर्सी का गुरूर है !
इनकी पनाह मे गुंडो का अपना अलग सुरूर है !!
लीडर बन बैठा है जिसपर ढेरों केस हैं !
बड़ी खराब है सूरत ऐसा अपना प्रदेश है !!

हाय! यह मेरा उत्तर प्रदेश है !
हाय! ये उत्तर प्रदेश, यह मेरा उत्तर प्रदेश है ॥

मोहब्बत अब जुदा न हो मुझ से !

मोहब्बत अब जुदा न हो मुझ से !
अब दुआ करता हूँ मैं अपने रब से !!
कोई तो वजह बता, कोई तो खता बता !
पूछ ले अपने दिल से, जो भी बता सच - सच बता !!

तुम्हारी जिंदगी की कीमत क्या होगी !
कहीं धूप तो कहीं छाओं होगी !!
जब अयोगी मेरे दिल कि गलियों में !
तब पैरों के नीचे हथेलिया मेरी होगी !!

तुम्हारे बिना मैं नहीं जी पाउँगा !
इस दुनिया में अकेले नहीं रह पाउँगा !!
जहाँ भी जायोगी धोखा ही पाओगी !
लौट कर आयोगी फिर सीने से लग जायोगी !!

मुझे तेरी वेवफाई ने हमको बड़ा रुलाया है !
रो - रो कर अपने दिल के दागों को मिटाया है !!
भूल कर भी लोगों तुम दिल न किसी से लगाना !
अगर दिल भी लगाना बाद में वेवफाई का गीत न गाना !!

(Written By Shakti)