जहाँ भी रहो
जेसे भी रहो
पास रहो या दूर रहो
बस तुम हमेशा सलामत रहो
तुम्हारे बिन अब हम जी लेंगे
तेरे दिल कि सदाये अपने दिल में रख लेंगे
अब तो तुम हमेशा मुझे याद आओगी
मरने के बाद फिर अगला जन्म लेंगे
तू तो कहती थी जब में बिछड़ जाऊं
तो मेरी तस्वीर फाड़ देना
जब लोग पूछेंगे तो में कहुँगा
तेरी तस्वीर को में अपने सीने में फाड़ के दिखा दूंगा
एक लड़की के गमो के मरे हैं
हमें तो अपनों ने नही अपने ही दिल ने मारा है
कोई देखेगा तो पागल दीवाना कहेगा
कोई जलती शमा का परवाना कहेगा
जहाँ भी रहो
जेसे भी रहो
पास रहो या दूर रहो
बस तुम हमेशा सलामत रहो
Written By Name:- Shakti Deen
जेसे भी रहो
पास रहो या दूर रहो
बस तुम हमेशा सलामत रहो
तेरे दिल कि सदाये अपने दिल में रख लेंगे
अब तो तुम हमेशा मुझे याद आओगी
मरने के बाद फिर अगला जन्म लेंगे
तो मेरी तस्वीर फाड़ देना
जब लोग पूछेंगे तो में कहुँगा
तेरी तस्वीर को में अपने सीने में फाड़ के दिखा दूंगा
हमें तो अपनों ने नही अपने ही दिल ने मारा है
कोई देखेगा तो पागल दीवाना कहेगा
कोई जलती शमा का परवाना कहेगा
जेसे भी रहो
पास रहो या दूर रहो
बस तुम हमेशा सलामत रहो