कोंग्रेस को भी हरवा दो !
बीजेपी को भी हरवा दो !!
भले मुझ से करवा लो तुम सड़कों में धरना !
पर जैसे भी हो बस आप को जितवा दो !!
वो मेरा अन्ना के साथ अनसन का करना !
फिर कोंग्रेस और बीजेपी का हमसे पार्टी बनाने को बोलना !!
फिर मेरा वो पार्टी का बनाना और इलेक्शन का लड़ना !
इलेक्शन लड़ के वो मेरा चीफ मिनिस्टर का बनना !!
वो मेरा गुजरात में जाना और लोगों का विरोध सहना !!
फिर मेरा आचार सहिंता का उलंघन करना !
उलंघन करके वो मेरा थाने में जाना !
और फिर ये कहना ये सब मोदी का करवाना !!
वो बीजेपी के ऑफिस के बहार का प्रदर्सन करना !
फिर बीजेपी वालों का ईंट रोड़ों का फेकना !!
फिर हमारे कार्यकर्ताओं का पीटना !!
फिर लोगों के हांथों में और सर में चोटों का लगना!
फिर लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना !!
चीफ मिनिस्टर बनके वो मेरा फोर्टी नाइन डेज का रहना!!
कुछ भी समझ में नहीं आना और फिर मेरा रिज़ाइन करना !!
। लेखक :- शक्ति दीन |
बीजेपी को भी हरवा दो !!
भले मुझ से करवा लो तुम सड़कों में धरना !
पर जैसे भी हो बस आप को जितवा दो !!
वो मेरा अन्ना के साथ अनसन का करना !
फिर कोंग्रेस और बीजेपी का हमसे पार्टी बनाने को बोलना !!
फिर मेरा वो पार्टी का बनाना और इलेक्शन का लड़ना !
इलेक्शन लड़ के वो मेरा चीफ मिनिस्टर का बनना !!
वो मेरा गुजरात में जाना और लोगों का विरोध सहना !!
फिर मेरा आचार सहिंता का उलंघन करना !
उलंघन करके वो मेरा थाने में जाना !
और फिर ये कहना ये सब मोदी का करवाना !!
वो बीजेपी के ऑफिस के बहार का प्रदर्सन करना !
फिर बीजेपी वालों का ईंट रोड़ों का फेकना !!
फिर हमारे कार्यकर्ताओं का पीटना !!
फिर लोगों के हांथों में और सर में चोटों का लगना!
फिर लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाना !!
चीफ मिनिस्टर बनके वो मेरा फोर्टी नाइन डेज का रहना!!
कुछ भी समझ में नहीं आना और फिर मेरा रिज़ाइन करना !!
। लेखक :- शक्ति दीन |
No comments:
Post a Comment