Saturday, March 22, 2014

मोहब्बत को Install कर Delete ना कर

तुम्हारे प्यार को दिल में, मैं Save कर लूँगा !
जुदाई को हमेशा के लिए Delete कर दूंगा !!
ख्याल आये जो तेरे बाद किसी का भी !
जहन को फिर मैं अपने यूहीं Refresh कर लूँगा !!

तुम्हारा प्यार कितना है अपने दिल में दिखा दूंगा !
अगर चाहो तो अपने दिल मैं Scan कर लूँगा !!
हमारा नाम अपने दिल में Insert कर लेना !
तेरे खातिर तो मैं खुद भी कभी Num Lock कर लूँगा !!

करीब आओ मेरे दिल के तुम्हें खुशियां बड़ी दूंगा !
तेरे हर गम को मैं तुम्हारे दिल से Hack कर लूँगा !!
मेरी खातिर, मेरी यादों को कभी Close न करना !
तेरी हर बात तो मैं अपने दिल  में Install कर लूँगा !! 

मुझे छोड़ कर न जाना कभी तनहा इस System में !
नहीं तो खुद को तेरे प्यार में Currupt कर लूँगा !!
हमारी दोस्ती और प्यार को Start कर के देख !
तेरे खातिर सभी कि दोस्ती को Turn Off कर दूंगा !!

मेरी आखों के Web Cam में सिर्फ तू ही नज़र आती है !
तेरी खातिर अपनी जुदाई को मैं भी Ctrl कर लूँगा !!
हमारे प्यार को फिर से कभी Rename कर के देख !
तेरे बिसवास को हर दम मैं Save As कर  लूँगा !! 

तुम  शक्ति  कि  मोह्हबत  को  हमेशा  Turn On ही  रखना !
नहीं  तो  तेरे  दिल  में  अपने  प्यार  को  हमेशा  के  लिए  Remove कर  दूंगा !!

(Written By Shakti)

1 comment: