Wednesday, May 21, 2014

मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के 3 साल बाद की जादुई खबरे !

मोदी के भारत के प्रधानमंत्री बनने के 3 साल बाद की जादुई खबरे !

ओबामा ने भारत  आने के लिए वीजा माँगा लेकिन भारत मंत्रालय ने इससे किया इंकार !
भारतीय रूपये के आगे अमेरिकी डॉलर की भारी गिरावट !
विदेशों से भारत आने वालों मजदूरों की जनसँख्या बड़ी !
अरविन्द केजरीवाल ने बेरोजगारी से परेशान हो कर रिलायंस में नौकरी कर ली !
कश्मीर से भारतीय सैनिकों की वापसी, उन्होंने कहा की अब तो आतंकवादी ही नहीं मिलते है हम वहां क्या करें !
भारतीय शब्द कोष "कांग्रेस" शब्द तलाश करने के लिए विदेश से विशेषज्ञ बुलाये गए !
फेसबुक और ट्विटर को भारत सरकार ने ख़रीदा, और अब इसे सिर्फ भारत के लोग ही यूज कर सकेंगे !
चीन की आर्थिक सहायता के लिए आगे आने वाले देशों में भारत सबसे आगे !
पाकिस्तान के बिना जंग के कश्मीर भारत को सौंपा ! इसके बदले में भारत ने उसे आर्थिक सहायता और प्रशिक्षित नेता दिए !
सैमसंग और एपल जैसी कंपनिया भारत में अपने मोबाइल और टेबलेट लांच करने को लेकर भारी कम्पटीशन! क्यों की पूरी दुनिया में मिलने वाला मुनाफा भारत में मिलने मुनाफे का 25 % है !
भारत में आये अच्छे दिन देखने के लिए पर्यटकों की तादाद में भारी बढ़ोतरी !
हर साल विदेशों से लाखों छात्र भारत में राजनितिक विज्ञान पढ़ने के लिए आने लगे !
भारत में अवैध रूप से आने वाले 4 गरीब ग्रिफ्तार, पूँछ तांछ पर बताया की भारत गरीब न होने के कारण विदेश से गरीब बुलवाने वाले एक गिरोह ने उन्हें बुलाया !
एक सर्वे के अनुसार मिली जानकारी है की दुनिया भर में भारत आने वाले पर्यटक ज्यादातर गुजरात का विकास देखने आते है !
भारत ने विदेशों से पेट्रोल डीजल ख़रीदना बंद किया, सूत्रों के मुताबिक अब गुजरात में पेट्रोल भी निकलने लगा है !

नोट: डिअर रीडर्स ये मैंने सिर्फ मनोरंजन के लिए लिखा है, एक भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे मेरे देश पर गर्व है ! " और किसी का दिल दुखना मेरा मकसद नहीं है !

| Written By Shakti |

Monday, May 19, 2014

-: मोहब्बत और शादी :-

-: मोहब्बत और शादी :-

जिससे मोहब्बत की है अगर उसी के साथ ज़िंदगी के लम्हात गुजारना नसीब हो जाये तो कितनी अच्छी बात है ! कहते हैं की वर्ना मोहब्बत का गम ज़िंदगी भर सताता  रहता है ! ज़िंदगी के तज़र्बात को गलत ही साबित करते नज़र आते हैं ! शादी एक ऐसी जड़ी बूटी है जो मोहब्बत के सारे जख्म भर देती है ! और काफी हद तक ज़िंदगी की तन्हाईओं को रोशन कर देती है ! मोहब्बत का गम चाहे कितना ही शदीद हो , एक मात्र शादी ही इसका सबसे बेहतरीन और सफल इलाज़ लगती है !

शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता है जो की दो अंजानो को एक दूसरे के लिए हर मर्ज़ की दवा बना देता है ! एक दूसरे का साथ जो की पहले से ही तय होता है, उस तक पहुचने के लिए कई कठिन रास्तों को तय करना पड़ता है ! जिसमे सबसे कठिन रास्ता मोहब्बत है, जो शादी से पहले किसी और से हो जाती है, अगर कामियाब होती है तो ज़िंदगी खुशनुमा हो जाती है और नाकाम होने पर नाकामी की दास्तान बनकर रह जाती है ! इसका गम तो लम्बे समय तक रहता है !

 लेकिन फिर भी शादी काफी हद तक इसका इलाज़ साबित होती है ! मुझे किसी ने एक बार कहा था की असल मोहब्बत तो शादी के बाद होती है, उस समय मुझे इस बात का कोई खास यकीन नहीं था, धीरे धीरे यकीन होने लगा ! अचानक ही किसी की एक आहत ने उजाला कर दिया, कुछ लोग तो ज़िंदगी में सूरत बनकर आते है, और सब कुछ  रोशन कर देते हैं !

जब बिछड़ते है तो अँधेरा कर देते हैं ! मैं इन अहसासों को सलाम करता हूँ ! और दुआ करता हूँ की ये साथ हमेशा बना रहे ! तुम इसी तरह फूल बनकर मेरे गुलशन को महकाती रहो ! शादी एक रिश्ता जो की सब कुछ भुला कर एक नई ज़िंदगी दे देता है ! सूने से सूने गुलशन को हरा भरा कर देता है ! एक एक लम्हा एक यादगार अहसास बनकर रह जाता है ! इन अहसासों को सिमटने के लिए ज़िंदगी भी कम नज़र आती है !

Saturday, May 17, 2014

तेरा चेहरा

तसुव्वर में नज़र आये ख्यालों में नज़र आये !
मुझे तो हर जगह दिलबर तेरा चेहरा नज़र आये !!
कभी देखूं मेरे पहलु में जैसे आके बैठी हो !
पलट कर देखता हूँ तेरा चेहरा नज़र आये !!

मैं देखूं सुबह को उठकर गिरे शबनम सी पत्तों पर !
मुझे शबनम की बूंदों में  तेरा चेहरा नज़र आये !!
कभी सुनता हूँ मैं आहात तेरे आने की कुछ  ऐसी !
जरा सोचूँ ख़्यालों में तेरा चेहरा नज़र आये !!

कभी तो दिल ये करता है तेरा आइना बन जाऊं !
जिसे तो जब भी देखे बस तेरा चेहरा नज़र आये !!
मैं जब लिखने को लगता हूँ ग़ज़ल कोई मोह्हबत की !
कलम में और किताबों में तेरा चेहरा नज़र आये !!

              (Written By Shakti )

Saturday, May 3, 2014

तुमसे कितना प्यार करते हैं !!

जब दिल टूटता है तो बडा दर्द होता है !
और ये दर्द बडा बे दर्द होता है !!
कैसे जियें  लोग इस दर्द को लेकर !
कोई जीता है, तो कोई मरता है  !!

जो पीते  हैं वो जीते हैं !
जो मरता है वो खोते हैं !!
ऐसे तो सारे शराबी होते हैं !
क्यों कि सब आँखों से पीते हैं !!

कैसे हम तुम्हारी निगाहों से घायल हो गये !!
निकल ग़या दिल सीने से और बीमार हो गये !!
बेखुदी मे सनम हम तुम्हे कितना याद करते हैं !
तुम्हे क्या पता ऐ सनम तुमसे कितना प्यार करते हैं !!

( Written By Shakti )