Saturday, May 3, 2014

तुमसे कितना प्यार करते हैं !!

जब दिल टूटता है तो बडा दर्द होता है !
और ये दर्द बडा बे दर्द होता है !!
कैसे जियें  लोग इस दर्द को लेकर !
कोई जीता है, तो कोई मरता है  !!

जो पीते  हैं वो जीते हैं !
जो मरता है वो खोते हैं !!
ऐसे तो सारे शराबी होते हैं !
क्यों कि सब आँखों से पीते हैं !!

कैसे हम तुम्हारी निगाहों से घायल हो गये !!
निकल ग़या दिल सीने से और बीमार हो गये !!
बेखुदी मे सनम हम तुम्हे कितना याद करते हैं !
तुम्हे क्या पता ऐ सनम तुमसे कितना प्यार करते हैं !!

( Written By Shakti )





No comments:

Post a Comment