Baki sab first class hai Lyrics
अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता..
अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता..
गूंगे बेहरों कि नगरी, कौन किसी कि सुनता ..
अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता..
यह देश था वीर जवानों का ..
अब रह गया बेईमानों का ..(x2)
अरे बदल गया इतिहास है
रावण कि लीला पास है।
बाकि सब फर्स्ट क्लास है ..
आम आदमी उदास है
बाकि सब फर्स्ट क्लास है ।
पैसा पैसा, हाय रे पैसा
ऊपर लेके जाऊं कैसा ..
पैसे कि आपा -दापि है
भोली सूरत में पापी है
अगर जेब में रिश्वत रख दो तो
तुम्हे हर गलती कि माफ़ी है ..
सच्चाई के मूह पे ताला है
झूठे का बोल बाला है ..
अरे इतना घोटाला करते हैं ..
यह कहते नहीं डरते हैं ..
सच्चाई का काम तुम्हारा है ..
लेकिन यह देश तुम्हारा है ..
खेतों में अब भी सूखा है ..
आम आदमी अपना भूका है ..
कहते हैं इंडिया ग्रेट है
यहाँ बेटियां अनसेफ हैं ..
अरे बदल गया इतिहास है ,
रावण कि लीला पास है।
बाकि सब फर्स्ट क्लास है ..
एजुकेशन नियम टाइट करो ..
फ्यूचर जनरेशन ब्राइट करो ..
अपना हक़ खुद बढ़कर छीनो
तुम भ्रष्टाचार से फाइट करो ..
गुरु बोले, सुन भोले ..
सुन भोले , गुरु बोले ..]
हाथों में अपने हाँथ तो दो ..
ले लेंगे इनको घेरे में ..
अब देखना चाहते हैं हम भी
इस देश को नए सवेरे में ..
सारा जहां हमारा है ..
सारा जहां हमारा है ..
यह आने वाली पीढ़ी है
यही डेवलपमेंट कि सीढ़ी है
मंज़िल पानी है तो भागो
अगर चैन से सोना है जागो।
हम बदलेंगे इतिहास रे ..
फिर मिल के कहे झक्कास है ..
बाकि सब फर्स्ट क्लास है
बाकि सब फर्स्ट क्लास है
बाकि सब फर्स्ट क्लास है
No comments:
Post a Comment