कोई हमसे खुश है तो कोई है नाराज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
इसकी टोपी उसके सर, उसकी टोपी इसके सर
इसकी टोपी उसके सर, उसकी टोपी इसके सर
कभी इधर तो कभी उधर, कभी उधर तो कभी इधर
ओ ट्वेंटी छैल छविली, दीवानी लगती है तू ज़ीरो
लम्बे, लम्बे बालों वाली, आधी टेडी चालो वाली
संजय दत्त, गोविंदा, अक्षय, शाहरुख़ खान
छोड़ो इनको देखो तुम हमको मेरी जान
डांस, रोमांस, इमोशन, फाइट सब करके दिखलायेंगे
हीरो, विलयन, जोकर, बनके आपका दिल बहलायेंगे
आपने देखा न होगा ऐसा फिल्मी अंदाज़
आपने देखा न होगा ऐसा फिल्मी अंदाज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
माधुरी, शिल्पा, जूही, करिश्मा और काजोल
हमको देख के इनका दिल जाता है डोल
निर्माता,निर्देशक बनके अच्छी फ़िल्म बनानी है
मेरे पास भी सालो से एक अच्छी प्रेम कहानी है
मालामाल बनेंगे, कलमा कड़के न आज
मालामाल बनेंगे, कलमा कड़के न आज
नेता और अभिनेता हमको करे सलाम
अपने लिए नहीं मुश्किल कोई काम
टेड़े लोगों को हम सीधे रह पे लाते हैं
इस दुनिया में जीने का हम नया दौर समझाते हैं
कभी खुला न कभी खुलेगा हम दोनों का राज़
कभी खुला न कभी खुलेगा हम दोनों का राज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
कोई हमसे खुश है तो कोई है नाराज़
कोई हमसे खुश है तो कोई है नाराज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
हम है टोपी बाज़, हम है टोपी बाज़
No comments:
Post a Comment