Sunday, April 13, 2014

मेरे करीब आकर !!

जगा दे ख्वाब से मुझको मेरे करीब आकर !
दिखा दे फिर से वो जलवा मेरे करीब आकर !!

है मेरी सांस में कितनी तपिश जरा महसूस तो कर !
यूँ छु ले दिल मेरा एक दिन मेरे करीब आकर !!

है मेरे दिल में छुपे कितने ही खामोश ये राज !
तू जान ले कभी मुझको मेरे करीब आकर !!

ना इतना दूर कर की लौटकर भी आ ना सकूँ !
यूँ मुझ पे जुल्म ना कर तू मेरे क रीब आकर !!

क्यों इतने साल तक आंसूं मेरे बहते ही रहे !
जरा तू जान ले एक दिन मेरे करीब आकर !!

जब भी लिखता हूँ मै लिखते ही चला जाता हूँ !
घेर लेते है यूँ अलफ़ाज़ मेरे करीब आकर !!

कभी जाना जुदाई किस बला का नाम है !
मेरी तनहइयों से पूछ मेरे करीब आकर !!

हम तो सबके थे मगर कोई हमारा ना हुआ !
सब मुझे देख कर चले मेरे करीब आकर !!

मैं क्यों जलता हूँ तुम्हारी यादों में !
कोई बताये किसी दिन मेरे करीब आकर !!
   (Written By Shakti)

1 comment:

  1. Gambling and the Casino in Las Vegas - Mapyro
    Gambling is a 사천 출장마사지 gambling activity. 진주 출장마사지 Gambling on the 서울특별 출장안마 casino floors is 충주 출장샵 not an activity of a means of 출장샵 social distancing, but rather a social

    ReplyDelete