Friday, April 18, 2014

तेरा साथ निभाऊंगा




ऐ अजनबी तू ही बता दिल मेरा तेरे साथ क्यों जा रहा !
इस ज़माने में मुझको तनहा छोड़कर कहाँ जा रहा !!
मैं तुझसे मोह्हबत की, मैं तुझसे इबादत की !
फिर भी तू मुझे उल्फत की राहों से मुह मोड़ रहा !!

मैं ना रहूँ तेरे बिन जाऊं तो जाऊं कंहाँ !
देखूं जिधर भी देखूं , बस पाऊँ तो पाऊँ तुझे वहां !!
रूह में तू मेरी इस कदर बस गया जैसे निशाँ ही निशाँ !
तू इज़ारत है मेरी , तू अमानत है मेरी !!
तुझ बिन रहूँ तो रहूँ कहाँ !!

मैं वापस आऊंगा और तेरी रूह में उत्तर जाऊँगा !
फिर ना जाने मैं तुमसे दूर नहीं हो पाऊंगा !!
मिले तो थे  हम एक अजनबी बनकर !!
पर अब मैं पूरी जिंदगी तेरा साथ निभाऊंगा !!

Written By Shakti

No comments:

Post a Comment