Tuesday, April 15, 2014

बात अभी बाकी है !


यार मत जा के बात अभी बाकी है !
तेरे वादों की मुलाकात अभी बाकी है !!

तेरा वादा थे की मैं शाम को आ जाऊँगी !
रात भर ठहरूँगी सुबह को चली जाऊँगी !!
सुबह हो जाने दो ये रात अभी बाकी है !

मेरे वादों की मुलाकात भी हो जाएगी !
जो तेरे दिल में है वो बात भी हो जाएगी !!
जिंदगी भर का सनम साथ अभी बाकी है !

तुमको जाना है चली जाना मगर ठहरो तो !
झूम लू , नाच लू , गा लू मैं ठहरो तो !!
मेरे अरमानों की बरात अभी बाकी है !

यार मत जा के बात अभी बाकी है !
तेरे वादों की मुलाकात अभी बाकी है !!

No comments:

Post a Comment