मिलता हूँ तुम्हे देख कर भर जाती है आँखें !
गर न मिलूं तो याद में भर आती है आँखें !!
गलियों में इतिफाक से आता हूँ जो तेरी !
ये रह गुज़ार देख कर भर आती है आँखें !!
कहना तो बहुत कुछ ये चाहती है किसी से !
जरिये ये आंसुओं के ये भर आती है आँखें !!
आँखों की जुंबा को भी क्या समझे कोई भला !
गम में कभी खुशियों में भी भर आती है आँखें !!
(Written By Shakti)
गर न मिलूं तो याद में भर आती है आँखें !!
गलियों में इतिफाक से आता हूँ जो तेरी !
ये रह गुज़ार देख कर भर आती है आँखें !!
कहना तो बहुत कुछ ये चाहती है किसी से !
जरिये ये आंसुओं के ये भर आती है आँखें !!
आँखों की जुंबा को भी क्या समझे कोई भला !
गम में कभी खुशियों में भी भर आती है आँखें !!
(Written By Shakti)
No comments:
Post a Comment